तिसरी थाना क्षेत्र के पचरुखी में वन विभाग ने माइका से लदा एक पिकअप वैन को पकड़ा. जबकि दूसरा पिकअप वैन भागने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में माइका लादने की योजना बनाई जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार रेंजर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तिसरी थाना क्षेत्र के पचरुखी से माईका की तस्करी की जा रही है. इसके बाद उनके निर्देशानुसार तिसरी वन विभाग की टीम ने बीते रविवार की देर रात में छापेमारी कर तिसरी के पचरुखी से माईका लदा एक पिकअप वेन को जब्त किया. वैन को तिसरी वन कार्यालय ले आया गया है. जबकि दूसरी पिकअप वैन को चालक लेकर भाग रहा था और भागने के क्रम उक्त खाली पिकअप वैन तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि दूसरा पिकअप वैन में माइका लादकर कहीं अन्य स्थान पर ले जाने की योजना बनाई जा रही थी. इधर वन विभाग जब्त किए पिकअप वेन के मालिक और माईका तस्करों की पहचान कर रही है. इसके बाद चिन्हित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल अमर कुमार विश्वकर्मा, अशोक कुमार. मुकेश कुमार दास, गौतम कुमार दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है