बोकारो. चोरों की हिम्मत बढ़ गयी है. दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं. शनिवार को सेक्टर दो में दिनदहाड़े लाखों के गहने की चोरी हुई थी. अब सोमवार को बालीडीह थाना क्षेत्र में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. रेलवे कॉलोनी की रहनेवाली रीना देवी ने बालीडीह थाना को घटना की सूचना दी है. बताया है कि रेलवे कॉलोनी में (लोको कॉलोनी, आवास संख्या डीएस/11/40-डी) रहती है. सोमवार की सुबह 10 बजे पास के ही मंदिर में पूजा करने गयी थी. उस वक्त घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाया था. 11 बजे जब घर लौटी, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा मिला. घर के अंदर जाने पर देखा कि अलमारी का ताला टूटा था. सामान बिखरा था. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि अलमारी में रखा एक सोने का मांगटीका, एक मंगलसूत्र, बच्चों के सोना के दो लॉकेट, दो जोड़ी सोना का झुमका, दो जोड़ी चांदी का पायल, 10 जोड़ी बिछीया, तीन जोड़ी चांदी की चेन, दो जोड़ी सोने की अंगूठी, नगद पांच हजार रुपये, दो एटीएम कार्ड (बैंक ऑफ इंडिया व एसबीआइ), पूरे परिवार का आधार कार्ड, एक पेन ड्राइव गायब है. गायब जेवरात सहित सामान का मूल्य लगभग छह लाख रुपये है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आवास पहुंची. जांच पड़ताल में जुट गयी है.
जल्द मामले का होगा उद्भेदन
मामले की जानकारी मिलते ही टीम को जांच में लगाया गया है. आसपास सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बालीडीहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है