13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से 36 किलो गांजा के साथ दंपती गिरफ्तार

सीआइबी के साथ आरपीएफ की टीम ने झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में अभियान चलाकर सोमवार को 36 किलो गांजा के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया गया.

झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा आरपीएफ ने सोमवार की सुबह गांजा के साथ एक दंपती काे गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 36 किलो गांजा जब्त किया गया है. गिरफ्तार दंपती को आबकारी विभाग झारसुगुड़ा के सुपुर्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 08.30 बजे आरपीएफ पोस्ट झारसुगुड़ा के एसआइ संजय कुमार बारिक, महिला कांस्टेबल बीना हरिजन और आरपीएफ पोस्ट बलांगीर के हेड कांस्टेबल हीरा लाल सिंह ने सीआइबी टीम के साथ स्टेशन परिसर में जांच अभियान चलाया था. इसके तहत वे रेलवे में प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन के मद्देनजर झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के राउरकेला छोर की दिशा में प्लेटफार्म संख्या-01 पर एक व्यक्ति सफेद रंग का प्लास्टिक बोरा व एक महिला काले रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध तरीके से ले जा रही थी. संदेह होने पर, उनसे पूछताछ की गयी. साथ ही उसके बोरे और ट्रॉली बैग की जांच की गयी, तो पता चला कि उसमें गांजा है.

तीन लाख 60 हजार रुपये है गांजा की कीमत

पूछताछ करने पर दंपती ने अपना नारी महानंदिया, (पुरुष) उम्र लगभग 40 वर्ष, , निवासी कुमुर्सिघा, थाना बौध, जिला. बौध (ओडिशा), आरती महानंदिया, (महिला) उम्र लगभग 35 वर्ष,, निवासी कुमुर्सिघा, थाना- बौध, जिला बौध (ओडिशा) के निवासी बताया. दंपती के साथ उनकी तीन साल की बच्ची भी थी. दंपती ने कबूल किया कि वे लगभग 36 किलोग्राम वजन का गांजा ले जा रहे थे, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख 60 हजार रुपये है. वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया और आबकारी विभाग की मोबाइल इकाई (झारसुगुड़ा) के संबंधित अधिकारी को सूचित किया गया. आबकारी विभाग झारसुगुड़ा के कर्मचारियों के साथ निरीक्षक आबकारी मोबाइल यूनिट क्षितिज दास ने मौके पर पहुंचकर गांजा जब्त करने के साथ आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें