11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्पात उद्योग को प्रभावित करने वाले केंद्रीय बजट की बारीकियों को समझने की आवश्यकता

आरएसपी के वित्त एवं लेखा विभाग व आइसीएआइ राउरकेला चैप्टर की ओर से केंद्रीय बजट 2024-25 पर सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वित्त एवं लेखा विभाग तथा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) राउरकेला चैप्टर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘केंद्रीय बजट 2024-25 का विस्तृत विश्लेषण – प्रस्तावों पर गहन विचार’ विषय पर सम्मलेन 29 जुलाई, 2024 को आरएसपी के गोपबंधु सभागार में आयोजित किया गया. आरएसपी के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की, जबकि श्रीश्री विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा एएससीआइ, हैदराबाद के पूर्व अध्यक्ष, डॉ कैलाश चंद्र मिश्र, सम्मलेन के मुख्य वक्ता थे. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, आरएसपी के मुख्य महा प्रबंधक (वाणिज्यिक) तथा आइसीएआइ, राउरकेला चैप्टर के अध्यक्ष, जीएसदास भी मंच पर उपस्थित थे. संगोष्ठी में कई मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी तथा आइसीएआइ राउरकेला चैप्टर के सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे.

इस्पात उद्योग के समक्ष प्रमुख चुनौतियों के बारे में बताया

आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने इस्पात उद्योग के समक्ष प्रमुख चुनौतियों तथा चुनौतियों से निबटने के लिए बजट को समझने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ‘हम सभी के लिए यह आवश्यक है कि हम इस्पात उद्योग को प्रभावित करने वाले केंद्रीय बजट की बारीकियों को समझें, ताकि हम अपनी रणनीति तैयार कर सकें तथा अपने लाभ में सुधार कर सकें. कैलाश चंद्र मिश्र ने वित्त मंत्री द्वारा रेखांकित बजट की प्राथमिकताओं पर विचार- विमर्श किया. उन्होंने बजट में दी गयी आठवीं प्राथमिकता यानी नवाचार, अनुसंधान और विकास पर भी जोर दिया और कहा कि एक इस्पात उद्योग के रूप में, आरएसपी को उत्पादन की लागत कम करने और अधिक लाभ कमाने के लिए नवाचार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. श्री बेहुरिया ने अपने संबोधन में उन प्रमुख क्षेत्रों के बारे में भी बात की, जिन पर केंद्रीय बजट 2024-25 ध्यान केंद्रित कर रहा है जो इस्पात उद्योग को प्रभावित करने वाला है.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान, निदेशक प्रभारी ने इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, राउरकेला चैप्टर में आयोजित केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया और इसके इतिहास पर एक फिल्म दिखायी गयी. जीएस दास ने सभा का स्वागत किया, जबकि महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) और आइसीएआइ, राउरकेला चैप्टर के उपाध्यक्ष, एनके राव ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया. उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), केके वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें