22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी कटाई से रॉयल्टी उगाही पर लगाए गए रोक जनहित में सराहनीय

मिट्टी कटाई से रॉयल्टी उगाही पर लगाए गए रोक जनहित में सराहनीय

प्रतिनिधि, खगड़िया साधारण मिट्टी कटाई से रॉयल्टी उगाही पर लगाये गये रोक जनहित में सराहनीय है. उक्त बातें सोमवार को जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कही. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से रैयती भूमि से गैर व्यवसायिक उपयोग के लिए मिट्टी कटाई तथा परिवहन प्रेषण के क्रम में स्थानीय प्रशासन के द्वारा वाहन जब्ती व दंड की वसूली की व्यवस्था लागू रहने के कारण आमजन परेशान रहते थे. इसलिए वह कई बार सीएम को व विभाग को पत्र माध्यम से अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि सरकार साधारण मिट्टी खनन के गैर वाणिज्यिक उपयोग के लिए रॉयल्टी उगाही पर बीते 16 जुलाई से रोक लगा दी है, जो स्वागत योग्य है. बैठक में जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो शहाव उद्दीन, वशिष्ठ सिंह, जिला महासचिव मो फिरदोस आलम, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, मदन सदा, गंगाधर सिंह, विमला देवी, उर्मिला देवी, अदिति कुमारी, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें