बलिया बेलौन. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध गोरखनाथ धाम मंदिर में करीब 70 हजार शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए आशीर्वाद लिया. यहां पश्चिम बंगाल सहित पड़ोसी देश भूटान, नेपाल से भी शिवभक्त यहां पहुंचते हैं. आसपास के क्षेत्र में छोटे बड़े शिवालयों में दूसरी सोमवारी को लेकर सुबह से ही मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पूजा अर्चना को लेकर महिलाओं एवं युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. नवविवाहिता अपने पति की लंबी आयु एवं सुख शांति व युवतियां सुंदर वर के लिए सोमवार को सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए आशीर्वाद मांगा. ओम नमः शिवाय एवं बोल बम के जयकारे के बीच भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. सुबह से ही गोरखनाथ धाम में जल चढ़ाने को लेकर शिव भक्तों का जनसैलाब पहली सोमवारी से भी अधिक दूसरी सोमवारी के मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में भक्तों ने मनिहारी से गंगाजल लाकर बाबा गोरखनाथ धाम पर जलाभिषेक किया. गोरखनाथ धाम में सोमवार को मंदिरों न्यास कमेटी के अध्यक्ष सह बारसोई एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम, एसडीपीओ संजय कुमार, सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, निरंजन यादव, फन्नी सिंह, देवनारायण नुनिया, सन्नी यादव, पंचा यादव, लालू दास, मिथुन यादव, राधाकांत घोष, राजू घोष, प्रशांत सिंह, बिट्टू सिंह, नारायण बिन, रामबिलास शर्मा सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य सहित प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखी गयी. सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ कदवा. सावन की दूसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के सोनैली, चांदपुर, परभेली, दुर्गागंज, गोपीनगर, चौकी, भर्री सहित सभी शिव मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई थी. पुरूष, महिलाएं तथा कुमारी कन्याएं निर्जला व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ को भांग, धतूरा, फूल, बेलपत्र, गंगाजल के साथ दूध, दही तथा मौसमी फल आदि चढ़ा कर पूजा अर्चना की. सोमवारी को लेकर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. चारों ओर भक्तिमय माहौल नजर आया. सावन की सोमवारी का तथा सावन में भोलेनाथ तथा मां पार्वती का पूजा करने का अलग ही महत्व है. सावन के आते ही बाजारों में सेब, केला, आम, नारंगी के दामों में काफी वृद्धि हो गई है. रामचरित्र मानस की अखंड रामायण पाठ सेमापुर में प्रारंभ बरारी. प्रखंड के बरैटा पंचायत के अमीनाबाद सेमापुर प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सावन मास में श्रीरामचरित्र मानस का पाठ आरंभ कर भक्तजन जुटे हैं. समिति के सूरज मेहता, राजेश भगत, अर्जुन चौधरी, अनिता देवी, रजनी देवी, मनोरमा देवी, पूनम तिवारी, किरण कुमारी, मीरा देवी, रुणा देवी, रीता देवी, संतोष भगत, रामचन्दर, सपना कुमारी, आराधना देवी, शिल्पा कुमारी, रमाशंकर, डॉ धीरज सहित भक्तजनों श्रीरामचरित्र मानस पाठ में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. पाठ से समाज में भक्ति भाव का वातावरण बनता है. जिससे समाज में लोगों के बीच सुख समृद्धि का संचार होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है