22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा हॉल में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर रहेगा पाबंदी

आरडीएस कॉलेज सालमारी में आज से होगी जुलाई माह की इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा

कटिहार. आरडीएस कॉलेज सालमारी में इंटरमीडिएट क्वार्टरली सैद्धांतिक परीक्षा माह जुलाई की इंटर बारहवीं सत्र 2023-25 की परीक्षा मंगलवार से तीन पालियों में होगी. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आरडीएस कॉलेज सालमारी के परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को पहली पाली दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक विज्ञान संकाय से भौतिकी, वाणिज्य संकाय से ईपीएस एवं कला संकाय से दर्शनशास्त्र की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में 12 बजे से डेढ़ बजे तक रसायन शास्त्र, अकाउंटेंसी एवं राजनीति विज्ञान और तीसरी पाली दो बजे से साढ़े तीन बजे बजे तक विज्ञान संकाय के गणित, कला संकाय से मनोविज्ञान व कला व वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा एक अगस्त तक तीनों पालियों में होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में पिछले माह की मासिक परीक्षा का प्रवेश पत्र के आधार पर ही छात्रों की परीक्षा ली जायेगी. बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा. साथ ही परीक्षा हॉल में मोबाइल व किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

आज से शुरू होगी मासिक परीक्षा

कटिहार. मंगलवार व बुधवार को राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाय. साथ ही ससमय उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते हुए पूर्व के तरह ही विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन दिनांक 03-08-2024 तक परिषद् कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ताकि शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में प्रस्तुतीकरण किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें