रांची. रिम्स का आश्रय गृह परिजनों का सहारा बन गया है. दूर-दराज से आये मरीजों के परिजनों को अब रिम्स में बेड मिल जा रहा है. 100 रुपये देकर उनको आश्रय गृह के कमरे में एक बेड मिल जाता है. इससे परिजनों को रात गुजारने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है. रिम्स के अनुसार अभी तक 45 से ज्यादा परिजनों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है. शनिवार को सबसे ज्यादा 22 परिजनों ने आश्रय गृह में अपना बेड आवंटित कराया. वहीं, सोमवार की शाम तक 12 परिजनों को बेड उपलब्ध हुआ. एक सप्ताह के बाद प्रतिदिन किराया 150 रुपये निर्धारित है.
आश्रय गृह में 310 बेड उपलब्ध
यहां बता दें कि आश्रय गृह में 310 बेड उपलब्ध हैं, जो परिजनों को उपलब्ध कराये जायेंगे. आश्रय गृह के पहले तल्ले पर वर्तमान में 60 बेड की सुविधा शुरू की गयी है. वहीं, इस सेवा को फिलहाल रिम्स उपलब्ध करा रहा है. इस बीच निविदा के माध्यम से पूरी बिल्डिंग के संचालन की जिम्मेदारी एजेंसी को दी जायेगी. परिजनों को सस्ती दर पर खाना भी मुहैया कराना है. बिल्डिंग चलानेवाली एजेंसी या कैंटीन के लिए अलग से संचालक का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है