26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदबू रोक नहीं सकते, तो बंद कीजिए स्पिरिट फैक्टरी

पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी से दुर्गंध के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, की मांग

पानागढ़ . पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ औद्योगिक अंचल में स्पिरिट कारखाने से अब तक आ रही तीव्र दुर्गंध से आसपास के क्षेत्रों में रहनेवालों का जीना दूभर हो गया है. सोमवार को इस समस्या को लेकर स्थानीय स्कूली विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने तख्ती व बैनर लेकर मांग की कि यदि बदबू को बंद नहीं किया जा सकता, तो उक्त स्पिरिट फैक्टरी बंद कर दी जाये. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने कांकसा मिनी बाजार के पास पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क पर अवरोध कर प्रतिवाद जताया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि स्पिरिट फैक्टरी से अब तक तीव्र दुर्गंध आ रही है, जिससे कांकसा मनोजपल्ली, डाक बंगला, सुभाषपल्ली आदि क्षेत्रों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस बाबत ब्लॉक प्रशासन, पुलिस व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से शिकायत की गयी है, लेकिन अब तक ढाक के तीन पात वाली कहावत ही चरितार्थ हुई है. कारखाने की दुर्गंध से परेशान स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकगण भी प्रदर्शन में शामिल हुए. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि दुर्गंध के कारण क्षेत्र में सांस संबंधी दिक्कतें, त्वचा रोग के लक्षण दिख रहे हैं. छात्र स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. इलाकों के लोग कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने हाल में उक्त फैक्टरी का जायजा भी लिया. मसले पर त्रिपक्षीय बैठक भी होने की बात थी, लेकिन अब तक मसले के हल की दिशा में कुछ भी जमीन पर होता नहीं दिख रहा है. सोमवार को स्कूली विद्यार्थियों व अन्य लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर कांकसा थाने से भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और स्थिति संभालने में जुट गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आ रही तीव्र दुर्गंध को नहीं रोका जा सकता, तो आसपास के क्षेत्रों के लोगों के हित में स्पिरिट फैक्टरी बंद कर दी जाये. विद्यार्थियों के साथ स्टेट हाइवे पर धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. तेज दुर्गंध से चक्कर आना, सिर में दर्द और बच्चों को उल्टी होने लगे हैं. घर में खाना-पीना तक मुश्किल हो गया है. इलाके में ज्यादातर लोग बीमार हो रहे हैं. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस कारखाने को बंद करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे है. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगे नहीं पूरी हो जातीं. बताया गया है कि पुलिस व ब्लॉक प्रशासन के हस्तक्षेप और आश्वाशन के तीन घंटे बाद सड़क अवरोध थमा. मौके पर गलसी मंडल-छह भाजपा अध्यक्ष परितोष विश्वास के साथ पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें