15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बिछाया जाल फंसा आर्म्स सप्लायर

आरोपी का नाम शेख अली हुसैन और ठिकाना खैराशोल थाना क्षेत्र का पुरसुंदा ग्राम बताया गया है.

बीरभूम. जिले के खैराशोल थाने की पुलिस ने अवैध रूप से आर्म्स सप्लाई करने के आरोपी को अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र के साथ दबोच लिया. पुलिस ने जाल बिछा कर अपने एक बंदे को ग्राहक के रूप में आरोपी के पास भेजा. फिर अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र के साथ आर्म्स सप्लाई के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से ऑटोमेटिक कारबाइन, दो मैगजीन व 10 राउंड गोली जब्त किये गये. आरोपी का नाम शेख अली हुसैन और ठिकाना खैराशोल थाना क्षेत्र का पुरसुंदा ग्राम बताया गया है. पुलिस ने बताया कि योजनाबद्ध ढंग से उसके लोगों को ग्राहक बना कर आदिल के पास भेजा गया. रविवार शाम उक्त थाना क्षेत्र के बाटग्राम के पास रास्ते पर आर्म्स डिलीवरी के लिए आरोपी खड़ा था. तभी सफेद पोशाक में पुलिस का शख्स ग्राहक बन कर उसके पास पहुंचा और हथियार खरीदने की इच्छा जतायी. आरोपी ने आग्नेयास्त्र दिखाये और सही समय पर आरोपी को गैरकानूनी व अत्याधुनिक असलहों के साथ दबोच लिया गया. बताया गया है कि आरोपी इन असलहों को झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था. उससे पूछताछ कर पुलिस यह जानेगी कि ये आग्नेयास्त्र उसके पास आते कहां से हैं और किन-किन लोगों को इनकी सप्लाई की जाती है. सोमवार को दुबराजपुर कोर्टे में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड में ले लिया गया. हवालात में उससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें