कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनाव में उत्तर बंगाल से अच्छे परिणाम मिलने के बावजूद पार्टी ने क्षेत्र के विकास को पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया है. राज्य में भूमि कटाव नियंत्रण और उत्तर बंगाल में बाढ़ की रोकथाम से संबंधित एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर बाढ़ से क्षति के लिए पड़ोसी राज्यों को धन मुहैया कराने का आरोप लगाया, जबकि बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि असम, बिहार व सिक्किम को बाढ़ के लिए पैसा मिला, लेकिन बंगाल को एक रुपये भी नहीं मिला. ममता ने कहा कि बाढ़ से हर साल सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर बंगाल को होता है. उत्तर बंगाल से इतनी सीटें जीतने के बाद भी केंद्र ने कुछ नहीं दिया. भाजपा व केंद्र को कोई शर्म नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल को हर साल इस फंड से वंचित रखा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है