पानागढ़. सोमवार को पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ लायंस क्लब सभागार में पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने पानागढ़ बाजार की अन्य कई संस्थाओं के साथ सड़क किनारे विद्युत व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की. इसमें मुख्य रूप से पानागढ़ बाजार से ग्राम बांग्ला होटल तक जीटी रोड के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने पर चर्चा की गयी. पानागढ़ बाजार की सभी संस्थाओं को लेकर नयी कमेटी बनाने पर जोर दिया गया, जिसके जिम्मे स्ट्रीट लाइट के विद्युत शुल्क का काम होगा. कुल 217 बल्ब स्ट्रीट लाइट के रूप में लगेंगे. इसका बिजली बिल प्रति माह 58 हजार रुपये से 60 हजार रुपये आयेगा. सिक्योरिटी मनी के रूप में एकमुश्त दो लाख रुपये एडीडीए ने विद्युत विभाग को जमा करने का भरोसा दिया है. बैठक में सर्वसम्मति से पानागढ़ डेवलपमेंट कमेटी बनायी गयी. इसके अध्यक्ष समाजसेवी व पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार रतन अग्रवाल और उपाध्यक्ष माणिक लाल सेन, सचिव तुषार सरकार बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है