27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे पांच साल चलेगी मोदी सरकार : संजय झा

राज्यसभा में बजट पर वाद- विवाद में जदयू का पक्ष रखते हुए पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट में बिहार को तवज्जो दिये जाने के लिए धन्यवाद दिया.

संवाददाता,पटना राज्यसभा में बजट पर वाद- विवाद में जदयू का पक्ष रखते हुए पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने केंद्रीय बजट में बिहार को तवज्जो दिये जाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि केंद्र सरकार ने पहली बार बजट में बिहार की बाढ़ को नोटिस में लिया है. बिहार में बाढ़ के समाधान, पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, यातायात सुगमता और बिजली उत्पादन सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए केंद्रीय बजट में की गयी विशेष घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि हमलोग प्री पोल अलायंस लेकर आये हैं. पूरे पांच साल पीएम मोदी की सरकार चलेगी. पीएम मोदी से मिले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मुलाकात की. नयी दिल्ली में संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात के दौरान राज्यहित एवं जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. संजय झा ने पीएम मोदी को इस वर्ष के बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखने के लिए उनके प्रति आभार जताया. सांसद श्री झा ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें