20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Vidhansabha Satra: यूपी विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, सीएम योगी ने कहा कम हुआ महिला अपराध

UP Vidhan Sabha Satra: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. पहले दिन 10 से अधिक अधिक विधेयक पटल पर रखे गए थे. मंगलवार को 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.

लखनऊ: यूपी विधानसभा मानसून सत्र (UP Vidhansabha Satra) का मंगलवार को दूसरा दिन है. सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने सदन को बताया कि सात साल में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. इसमें 2017 से 2022-23 तक 20 हजार महिला पुलिसकर्मी भर्ती किए गए हैं. महिलाओं को पुलिस भर्ती में 20 फीसदी होरिजेंटल आरक्षण दिया गया है. लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में महिला पीएसी बल का गठन किया गया है. 10 हजार से अधिक महिला बीट स्टेशन, पिंक बूथ स्थापित किए गए.

महिला अपराध रोकने के लिए तीन सेवाओं को किया इंटीग्रेट

सीएम योगी ने कहा कि महिला संबंधी अपराध को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है. इस स्क्वायड का सपा ने सबसे पहले विरोध किया था. उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराध के मामलों में समाजवादी पार्टी के लोग जुड़े पाए जाते हैं. ये उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसने कहा था लड़के हैं गलती कर देते हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 2016 में 1838 बलात्कार हुए हैं. जबकि 2024 में 25 फीसदी की कमी आई है. आबादी बढ़ने के क्रम में अपराध कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में मदद के लिए 181 की सुविधा है. घर से बाहर के लिए 1090 और बाहर के अपराध में मदद के लिए क्विक रिस्पांस टीम 112 के साथ इंटीग्रेट किया गया है. इन तीनों में से किसी पर भी कॉल होगी तो सेवा मिलेगी.

यूपी का ई-प्रॉसीक्यूशन पोर्टल देश में नंबर एक

सीएम योगी ने बताया कि महिला संबंधी और पॉक्सों संबंधित अपराध में 16718 अभियुक्तों को सजा दिलायी गई है. ये इसलिए संभव हुआ कि यूपी में समय पर चार्जशीट हुई और न्याय दिया गया. उन्होंने बताया कि यूपी का ई पॉसिक्यूशन पोर्टल देश में नंबर एक पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें