Bihar News: खगड़िया जिले के बेलदौर थाना पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हथियार और गांजा तस्करी के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चकमनिया गांव में छापेमारी कर 20 देसी पिस्तौल, 79 जिंदा कारतूस, 3.4 किलो गांजा और 10 लीटर देसी शराब बरामद की है. साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियार और तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत यह सफलता मिली है.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुकान मालिक पप्पू पटेल, उसकी पत्नी चंचल देवी उर्फ नूतन देवी और उसके बेटे आदित्य कुमार उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पप्पू पटेल किराना दुकान चलाता था और इसकी आड़ में वह हथियार और गांजा की तस्करी करता था. तस्करी के इस धंधे में उसके परिवार के लोग भी शामिल थे.
Also Read: बाढ़ का खतरा टला, अब भीषण जल संकट की आहट, गांव-टोलों में सबसे ज्यादा परेशानी
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने बताया कि इस मामले में बेलदौर थाना में विभिन्न कांडों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें बेलदौर थाना कांड संख्या-277/24, धारा-8/20(बी)(ii)(बी)/22(बी) एनडीपीएस एक्ट-1985 एवं 25(1-बी)ए/25(1-एए)/26/35 शहटर अधिनियम एवं बेलदौर थाना कांड संख्या-278/24, धारा-30(बी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम-2018 शामिल है. मामले में इन धाराओं के तहत पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या हुआ बरामद
- देशी कट्टा – 20
- जिंदा कारतूस – 79
- गांजा – 3.4 किलो
- देशी शराब – 10 लीटर
- मोबाईल – 01