16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर रेलवे स्टेशन का 482 करोड़ से होगा कायाकल्प, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

भागलपुर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए 482 करोर रुपए की डीपीआर तैयार की जा रही है. जिसको स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा. री-डेवलपमेंट के तहत कई रारह के कार्य किए जाने हैं.

ललित किशोर मिश्र. भागलपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 482 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा. इस योजना की डीपीआर गति शक्ति योजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक की देखरेख में तैयार की जा रही है. मालदा डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि डीपीआर का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा

स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा डीपीआर

डीपीआर को स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा. रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. जाहिर है इस योजना के पूरा हो जाने के बाद स्टेशन का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा और यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी.

री-डवलपमेंट के तहत ये कार्य होंगे

  • यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र बनेगा. यात्री सुविधा के साथ 5,256 वर्ग मीटर का कॉनकोर्स क्षेत्र होगा.
  • रिफ्रेशमेंट जोन व सुविधाओं के साथ 12 सौ से अधिक व्यक्तियों के लिए आरामदायक बैठने की जगह भी होगी.
  • सभी तरह की यात्रा संबंधी जानकारी के लिए अनुकूल साइनेज व डिजिटल डिस्प्ले, जो सभी मानकों के यात्रियों के लिए समझने योग्य होगा.
  • यात्रियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग प्रस्थान व आगमन क्षेत्र बनेगा.
  • स्टेशन पर यात्रियों द्वारा व उनके परिजनों द्वारा उन्हें छोड़ने के लिए आने वाले लोगों के लिए मल्टी-लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) सीधे आगमन क्षेत्रों से जुड़ी हुई रहेगी.

Also Read: बिहार के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 36 जिलों में रोजगार मेला लगाकर बांटी जाएंगी नौकरियां

  • दूसरे तल के स्तर पर आगमन-प्रस्थान यात्रियों के लिए इंटरचेंज सुविधाएं.
  • दोनों आगमन को जोड़ने के लिए दोनों तरफ मल्टीलेवल पार्किंग प्रदान की गयी है.
  • आने व जाने वाली सुविधाओं के बीच टकराव से बचने के लिए यात्रियों के आगमन-प्रस्थान को अलग-अलग करना. भीड़भाड़ से बचने के लिए आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग एफओबी.
  • एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढ़ियां लगायी जायेगी. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मल्टीलेयर पार्किंग व स्काईवॉक की योजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें