इचाक.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा, हजारीबाग में (सत्र 2025-26) कक्षा छह में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो गयी है. प्राचार्य वीके पांडेय ने बताया कि जिले में अवस्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त, सरकारी वित्त पोषित विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 16 सितंबर तक www.navodaya.gov.in website से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनआइओएस में सत्र 2024-25 में कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनआइओएस में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उसी जिले के नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं, जिस जिले के उनके माता/पिता/अभिभावक स्थायी रूप से निवासी हैं. आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए. प्राचार्य श्री पांडेय ने बताया कि विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है