21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले बनेगा नौ औषधालय केंद्र, विभाग को भेजा प्रस्ताव

जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके दीक्षित ने भवन निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

राज्य सरकार की ओर से लोगों को आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक और यूनानी चिकित्सा का लाभ देने के लिए जिले में आयुर्वेदिक केंद्र चलाया जा रहा था. वहीं इसकी स्थिति खराब होने के कारण जिला आयुष विभाग ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर जिले में 14 जगहों पर नया आयुर्वेदिक केंद्र खोलने के लिए उसकी बिल्डिंग बनाने की मांग की गयी थी. इसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नौ जगहों पर आयुर्वेदिक केंद्र खोलने की स्वीकृति देते हुए इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा गया है, ताकि जल्द से जल्द इसके लिए फंड उपलब्ध कराया जा सके. इसे लेकर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके दीक्षित ने भवन निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा है.

संयुक्त औषधालय में प्रतिदिन 50 से 60 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे

जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके दीक्षित ने बताया कि जिले में चल रहे लगभग सभी आयुर्वेदिक केंद्र की स्थिति खराब है. इसकी नयी बिल्डिंग बनाने के लिए विभाग को लिखा गया था. इसमें 14 बिल्डिंग के लिए लिखा गया था, जिसमें नौ बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव मांगा गया है. वहीं लगभग सभी जगहों पर केंद्र बंद होने के कारण मरीज सदर अस्पताल परिसर में चल रहे जिला संयुक्त औषधालय केंद्र में इलाज कराने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि इस केंद्र में प्रतिदिन लगभग 50 से 60 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. वहीं दूर होने के कारण कई मरीज यहां नहीं पहुंच पाते हैं. उन सभी जगहों पर केंद्र खुलने से वहां के लोगाें को काफी लाभ होगा. उन्होंने बताया नौ बिल्डिंग बनायी जायेगी, जिसमें सात औषधालय होगा, बाकी दो होमियोपैथिक ओपीडी होगी.

यहां बनेगा जिले के आयुर्वेदिक केंद्र

स्वासपुर, शंकर दा, अंगार पाड़ा, पोटका, काराडूबा, मुसाबनी, घाटशिला

यहां बनेगा होमियोपैथिक केंद्र

बागुदा, पोड़ा भालकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें