– एमओयू के करार को लेकर जेएलएनएमसीएच ने सदर अस्पताल को भेजा स्वीकृति पत्र
– अगले साल से सदर अस्पताल में मेडिसीन के 6 सीटों पर आरंभ होगी पढ़ाईमुंगेर
मुंगेर सदर अस्पताल में मेडिसिन में डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के लिए सभी कागजी व अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके लिए अंतिम रूप से सदर अस्पताल द्वारा मेडिसिन में डीएनबी कोर्स करनेवाले जूनियर डॉक्टरों के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भागलपुर से एमओयू भी साइन कर लिया गया है. जिसे लेकर सोमवार को जेएलएनएमसीएच भागलपुर द्वारा सदर अस्पताल को स्वीकृति पत्र भी भेज दिया गया है. जिसके अनुसार सदर अस्पताल के डीएनबी कोर्स करने वाले मेडिकल स्टूडेंट अपने तीन साल के कोर्स के दौरान एक साल का इंटर्नशिप जेएलएमएनसीएच में करेंगे.जेएलएनएमसीएच ने भेजा एमओयू का स्वीकृति पत्र
सदर अस्पताल को मेडिसिन के लिए डीएनबी कोर्स को लेकर सरकार से साल 2023 में ही स्वीकृति मिली थी. स्टेट व सेंट्रल की टीमों द्वारा न केवल अस्पताल में डीएनबी कोर्स आरंभ करने के लिए निरीक्षण किया गया है, बल्कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए सभी कागजी कार्यवाही भी पूरी कर ली गयी है. 12 जून को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार तथा अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने जेएलएनएमसीएच जाकर एमओयू भी साइन किया. जिसे लेकर 29 जुलाई को जेएलएनएमसीएच द्वारा स्वीकृति पत्र भी भेज दिया गया है. इसके बाद अब अस्पताल में डीएनबी कोर्स की पढ़ाई की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि नेशनल इंट्रेंस टेस्ट द्वारा मेडिसिन में पीजी करने को इच्छुक जूनियर डॉक्टर अब मुंगेर सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स कर पाएंगे.एक साल का इंटर्नशिप करेंगे मेडिकल स्टूडेंट
जेएलएनएमसीएच द्वारा सदर अस्पताल को एमओयू के लिये भेजे गए स्वीकृति पत्र के अनुसार डीएनबी के तीन साल के कोर्स में मेडिकल के पीजी स्टूडेंट अपने 2 साल की पढ़ाई के बाद एक साल का इंटर्नशिप जेएनएनएमसीएच में करेंगे. इसके लिये मेडिकल पीजी स्टूडेंट को मेडिसीन से जुड़े अलग-अलग विभागों में निर्धारित अविधि के अनुसार इंटर्नशिप की पढ़ाई करेंगे. पत्र के अनुसार एक साल के कोर्स में विद्यार्थियों को पांच अलग-अलग विभागों में दो-दो माह का इंटर्नशिप कोर्स करना होगा. जबकि इससे पहले के दो साल का कोर्स वर्क मुंगेर सदर अस्पताल में ही होगा. इसमें डॉ रमन कुमार, डॉ के रंजन तथा डॉ रामप्रवेश के अंडर तीन-तीन सीटो पर मेडिसीन में डीएनबी का कोर्स वर्क पूरा कराया जायेगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है