27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के बयान से अपहरण की अटकलों पर लग गया विराम

अमौर थानाक्षेत्र

प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के मजराही गांव से करीब आठ माह पूर्व कथित अपहृत युवक मो हुसेन आलम का न्यायालय में 164 के तहत बयान कलमबंद होने के बाद इस अपहरण कांड के सारे अटकलों पर विराम लग गया है. थानाध्यक्ष अवधेॆश कुमार ने बताया कि अपहृत युवक मो हुसेन आलम के पिता मो तमीज आलम साकिन मजराही, थाना अमौर की ओर से दर्ज 10 नवम्बर 2023 को अमौर थाना कांड संख्या 360/23 में युवक के ससुरालवालों पर अपने पुत्र मो हुसेन आलम का अपहरण किये जाने का आरोप लगाया था. कांड के अंनुसंधानकर्ता सअनि रामलाल यादव ने अमौर थाना क्षेत्र के मच्छटा हाट बाजार से अपहृत युवक को बरामद किया. बरामद युवक ने न्यायालय में बयान दिया कि उसका किसी ने कोई अपहरण नहीं किया था. वह घर से किसी बात पर नाराज था और घरवालों को बताये बगैर स्वेच्छा से रोजी रोटी की तलाश में राजस्थान निकल गया था. उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया अपहरण कांड का मामला पूर्णत: निराधार है. वह अपने माता पिता के पास जाना चाहता है. न्यायालय के आदेश के आलोक में अमौर पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया फोटो. 30 पूर्णिया 14- बरामद युवक मो हुसेन आलम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें