प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के शिक्षकों का शिष्टमंडल बीडीओ सरोज कुमार से मिलकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सेवापुस्तिका का संधारण कार्य प्रखंड संसाधन केंद्र को सौंपने का आग्रह किया. जिससे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को भेजकर संधारण का कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके.शिष्टमंडल ने बताया कि पंचायत शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण कार्य हो चुका है. लेकिन अब तक प्रखंड शिक्षकों सेवा संधारण कार्य बाधित है. कहा कि सक्षमता परीक्षा की काउंसलिंग 1 अगस्त से जिला स्तर पर रखी गयी है. किस प्रखंड में में तबादला होगा किसी को नहीं मालूम है. सेवाकाल में सेवा पुस्तिका का संधारण जरूरी हो जाता है. शिष्टमंडल में तरुण कुमार पासवान, नीतीश कुमार, मनीषी मुन्ना, ललन कुमार निराला, पंकज कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के समूह सदस्य चंदन कुमार साह शामिल थे. फोटो. 30 पूर्णिया 17 परिचय: बीडीओ से मिलता शिक्षकों का शिष्टमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है