24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : आइआइटी पटना में नये छात्रों का स्वागत, 27 राज्यों की 151 छात्राओं और 646 छात्रों ने लिया एडमिशन

आइआइटी पटना में मंगलवार को नये स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया. नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम चलेगा

– नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए तीन दिनों तक चलेगा ओरिएंटेशन सह प्रेरणा कार्यक्रम

संवाददाता, पटना

आइआइटी पटना में मंगलवार को नये स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया. नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम चलेगा. इस वर्ष 797 स्टूडेंट्स ने जेइइ एडवांस्ड 2024 के माध्यम से आइआइटी पटना से अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू कर रहे हैं. इडक्शन प्रोग्राम में 11 बीटेक ब्रांच, एक बीएस, आठ बीटेक-एमटेक दोहरी डिग्री प्रोग्राम और 12 बीटेक-एमबीए दोहरी डिग्री प्रोग्राम वाले स्टूडेंट्स शामिल हैं. 797 विद्यार्थियों में से 151 छात्राएं और 646 छात्र हैं, जो भारत भर के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं.

इंजीनियरिंग में आत्मविश्वास और टीम वर्क महत्वपूर्ण

कार्यक्रम के पहले दिन दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ इंडक्शन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आइआइएम बोधगया की निदेशिका प्रो विनीता एस सहाय ने शैक्षणिक और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक गुणों के रूप में अनुकूलनशीलता और लचीलेपन के मूल्य पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में आइसीटी मुंबई के पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रो जीडी यादव ने इंजीनियरिंग में आत्मविश्वास और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरित किया. उन्होंने छात्रों को अपने कौशल को निखारने के लिए अपने साथियों, संकाय और शिक्षकों से लगातार सीखने का आग्रह किया. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने नये छात्रों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने समग्र विकास के प्रति संस्थान के समर्पण पर प्रकाश डाला और छात्रों को गतिविधियों और क्लबों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. यह बहुत ही गौरव कि बात है कि दूसरी पीढ़ी के आइआइटी में, आइआइटी पटना ने इस साल सबसे अधिक छात्रों को प्रवेश दिया है. आइआइटी पटना के डीन एडमिन और एकेडमिक प्रो एके ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि आप आने वाले के देश के भविष्य हैं. आइआइटी पटना सभी प्रवेशित छात्रों को आगे बढ़ने, अच्छा प्रदर्शन करने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समान अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने छात्रों से अपनी ऊर्जा को एक केंद्रित लक्ष्य की ओर लगाने का आग्रह किया. मौके पर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

आइआइटी की अलग-अलग गतिविधियों के बारे में बताया गया

कार्यक्रम की शुरुआत में एसोसिएट डीन (यूजी) डॉ सुशांत कुमार और एसोसिएट डीन (पीजी) डॉ सुब्रत हैत इंडक्शन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया तथा अतिथियों का स्वागत किया. डॉ कुलदीप सिंह पटेल ने पीआइसी पंजीकरण जिन्होंने शैक्षणिक संरचना, ग्रेडिंग प्रणाली आदि के बारे में विस्तार से बताया. अन्य एसोसिएट डीन, प्रोफेसर प्रभारी और विभिन्न संस्थान अधिकारियों ने आइआइटी पटना में उपलब्ध गतिविधियों और अवसरों के बारे में जानकारी दी. जिमखाना के उपाध्यक्ष ने इंडक्शन कार्यक्रम के आयोजन में सामूहिक प्रयास को स्वीकार करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें