21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बिहार के शाहपुर के एक कांवरिया की मौत, दो घायल, एक ही बाइक पर सवार थे तीन कांवरिया

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार तीन कांवरिया देवघर से बासुकिनाथ की ओर आ रहे थे

बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर मंगलवार को पैसेंजर बस एवं बाइक बीआर08/05770 के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार एक कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि उसके साथी दो अन्य कांवरिया भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक बिनोद पासवान 51 वर्ष बिहार, शाहपुर का रहनेवाला बताया गया. जबकि 42 वर्षीय बबलू यादव एवं 35 वर्षीय शंकर कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जरमुंडी बीआरसी के समीप यह दुर्घटना हुई. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार तीन कांवरिया देवघर से बासुकिनाथ की ओर आ रहे थे. इस दौरान बीआरसी के समय विपरीत दिशा से आ रही पूजा (डिग्गी) पैसेंजर बस की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और तीनों श्रद्धालु घायल हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा पर काफी फोन किया गया, लेकिन एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को ऑटो के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां तीनों घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की गयी. जबकि गंभीर स्थिति में बिहार शाहपुर निवासी 51 वर्षीय विनोद पासवान को गंभीर स्थिति में दुमका रेफर किया गया. दुमका ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जबकि विनोद के अन्य साथी 42 वर्षीय बबलू यादव एवं 35 वर्षीय शंकर कुमार को भी घायल है जिसका इलाज सीएचसी में किया जा रहा है. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ने धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू कराया. घटना को लेकर जरमुंडी थाना पुलिस के द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है एवं बस व बाइक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा मृतक एवं घायल के परिजनों को सूचना प्रेषित कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें