BRABU Result: बीआरएबीयू ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में मात्र 12.43 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही सफलता मिली है. 1625 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 202 को ही सफलता मिली है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डीसी राय ने मंगलवार को पैट-2022 के परिणाम को लेकर प्रेस से बात की. उन्होंने बताया कि परिणाम आ चुका है. उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं. परिणाम में सिर्फ क्वालिफाई या डिस्क्वालिफाई ही दिखेगा. साक्षात्कार के बाद फाइनल मेधा सूची में अंक प्रदर्शित होगा. उन्होंने बताया कि गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सियन में एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके. अर्थशास्त्र में सबसे अधिक 36.92 प्रतिशत अभ्यर्थियों को सफलता मिली है.
अगस्त में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी
बीआरएबीयू के कुलपति ने बताया कि पैट-2022 के लिए 26 विषयों में 3300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 9 जून को हुई परीक्षा में 1625 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें से 202 ही सफल हुए हैं. कुलपति ने कहा कि पैट-2022 में पूरी तरह पारदर्शिता और स्वच्छता बरती गई है. पीएचडी के लिए जो विद्यार्थी योग्यता रखते हैं उन्हें सफलता मिली है. संबंधित विभागों को सफल अभ्यर्थियों की सूची भेजी जा रही है. अगस्त में विभागों में साक्षात्कार होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का अंक जोड़कर मेधा सूची जारी की जाएगी. मौके पर कुलसचिव प्रो. अपराजिता कृष्णा, कुलानुशासक प्रो. बीएस राय, नोडल पदाधिकारी प्रो. प्रमोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे व पीआरओ प्रो. राजीव कुमार झा मौजूद रहे.
साक्षात्कार के बाद जारी होगी फाइनल मेघा सूची
पीएचडी एडमिशन टेस्ट में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अगस्त में साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी. 20 अंकों के साक्षात्कार के बाद फाइनल मेधा सूची जारी विभागों को भेजी जाएगी. इसके बाद नामांकन और आगे की प्रक्रिया की जाएगी. विभागवार रिक्त सीटों की संख्या लेकर उसकी सूची तैयार कर ली गयी है. साक्षात्कार की तिथि शीघ्र जारी की जाएगी.
ये भी पढ़े: बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट, फरवरी में हुई थी परीक्षा
एक सप्ताह के लिए पोर्टर खोला जाएगा
पैट-2023 के लिए मिलेगा एक और मौका पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका दिया जाएगा. इस सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया हो चुकी है. 2200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. कुलपति ने कहा कि एक सप्ताह के लिए पोर्टल खोला जाएगा. जो अभ्यर्थी 2022 पैट में असफल हुए हों या मानदंड को पूरा करने वाले अन्य अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इस बार सीटों की संख्या पहले जारी की जाएगी. 50 प्रतिशत सीटें नेट और 50 प्रतिशत सीटें पैट के आधार पर भरी जाएगी.
विषय के आधार पर रिजल्ट
विषय- उपस्थित- सफल अभ्यर्थी
भोजपुरी- 5- 1
बॉटनी- 42- 8
केमिस्ट्री- 40- 1
कामर्स- 121- 32
कंप्यूटर अप्लीकेशन- 42- 2
अर्थशास्त्र- 65- 24
एजुकेशन- 72- 7
इलेक्ट्रॉनिक्स – 8- 0
अंग्रेजी- 85- 7
भूगोल- 78- 6
हिंदी- 126- 6
इतिहास- 161- 9
गृहविज्ञान- 85- 4
मैथिली- 11- 1
मैनेजमेंट- 59- 7
गणित- 76- 0
संगीत- 22- 4
पर्सियन- 2- 0
दर्शनशास्त्र- 18- 2
भौतिकी- 60- 5
राजनीति विज्ञान- 121-17
मनोविज्ञान- 146- 27
संस्कृत- 10- 3
समाजशास्त्र- 41- 1
उर्दू- 39- 11
जूलॉजी- 90- 17