लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के सहूर गांव स्थित पंडित कार्यानंद शर्मा प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को रोटरी क्लब ने छात्र-छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया. इसके तहत किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक समस्या और उसके निदान से संबंधित विषय पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी. डॉ रामानुज प्रसाद सिंह ने किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी समस्या और उसके निदान की बातों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि देश की 23 प्रतिशत आबादी किशोरावस्था में है, जो भविष्य की युवा शक्ति है. समाज और देश का भविष्य इन्हीं किशोरों के ऊपर निर्भर है. इन्हें स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान की जानकारी होना बहुत आवश्यक है, ताकि भविष्य में स्वस्थ समाज का निर्माण करने में ये लोग अहम भूमिका का निवर्हन कर सकें. मुनींद्र झा ने बच्चों के किशोरावस्था में होने वाले मनोवैज्ञानिक परिवर्तन और उसके नकारात्मक प्रभाव से बचने व समुचित आचार-विचार पर चर्चा की. दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने ओरल हाइजीन से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी सभी के साथ साझा की. डॉ संतोष कुमार ने नेत्र रोग से संबंधित समस्या और उसके निदान के बारे में छात्रों को जानकारी उपलब्ध कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटरी क्लब के जिला सत्राध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को स्वस्थ व संवेदनशील युवा के तौर पर विकसित करने के रोटरी इंटरनेशनल के संकल्प को दोहराया व विद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है