रांची. सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में मंगलवार को दो दिवसीय शतरंज व कैरम प्रतियोगिता की शरुआत की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन विभागाध्यक्ष (कल्याण) रेखा पांडे ने किया, इन्होंने रोहित महलका के साथ शतरंज के कुल चाल खेले. मुख्यालय के कुल 160 कर्मचारी शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. शतरंज में शीफ पांच स्थान धारक और कैरम में चार स्थान धारक 20 और 21 अगस्त को सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में आयोजित सीसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसमें सीसीएल के सभी क्षेत्रों की टीमें भाग ले रही हैं. वहीं अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शतरंज और कैरम में स्थान धारक को सीआइएल अंतर कंपनी शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जायेगा. पहले दिन खेले गये शतरंज के दो राउंड के मुकाबले के बाद राजकुमार सिंह, रवि रंजन, अंशु मुंडा, रोहित व राजेंद्र साहू दो प्वाइंट के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं कैरम के मुकाबले में जुनैद अख्तर एवं मानस तालपत्त्रा, कलीम अंसारी एवं मनोहर करमाली, शशि भूषण मंडल एवं अनिल उरांव, जनेश्वर राम और संदीप कुमारी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. इस अवसर पर स्पोर्ट्स प्रभारी आदिल हसन के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है