वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार का फर्जी साइन करने के मामले में मंगलवार को होमगार्ड जवानों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा इस मामले में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को एक युवक अपनी मां का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा. एमजीएम में अधीक्षक का साइन कर फ्री कराने के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचा. वहां तैनात कर्मचारियों ने अधीक्षक की साइन नहीं होने की बात बोलकर उसको अल्ट्रासाउंड करने से इंकार कर दिया. उसके बाद वह हंगामा करने लगा, तो अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों ने आकर उसको पकड़ कर पहले अधीक्षक के पास लेकर गये. अधीक्षक ने उसे साकची थाना के हवाले करने का निर्देश दिया. उसके बाद होम गार्ड के जवानों ने साकची थाना को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. वहीं साकची थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है