20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष ने पुत्र की हत्या की आशंका को लेकर कराया मामला दर्ज

थाना क्षेत्र के इटौन गांव में रविवार की देर शाम पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के पुत्र रामनाथ पटेल की हत्या को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया.

चानन. थाना क्षेत्र के इटौन गांव में रविवार की देर शाम पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के पुत्र रामनाथ पटेल की हत्या को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पैक्स अध्यक्ष द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि रविवार की सुबह में पड़ोसी युवक गुड्डू कुमार एवं मेरे पुत्र रामनाथ पटेल के बीच मारपीट हुई थी. शाम में पुत्र के शव इटौन बहियार में मिला. उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र की हत्या गुड्डू कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा किया गया. मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाय. इधर, घटना के दिन पुलिस द्वारा शक के आधार पर लेंगे कुछ लोगों से पूछताछ कर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि मृतक के पिता पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के लिखित आवेदन पर चानन थाना कांड संख्या 77/ 24 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें