18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों व अध्यापकों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा लड़ाई

शिक्षकों व अध्यापकों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा लड़ाई

प्रतिनिधि, शंकरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को मध्य विद्यालय शंकरपुर में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार व संचालन सचिव लालबहादुर यादव ने किया. बैठक को संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सूबे के सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न श्रेणी कर सरकार ने शिक्षा व्यवस्था के साथ भेदभाव कर डाला है. एक ही विद्यालय में नियमित, नियोजित, अध्यापक व शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक के रूप में शिक्षक कार्य कर रहे हैं. शिक्षकों का अलग-अलग वेतनमान व सेवा-सुविधा है, जिसे दूर कर ही राज्य की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो पायेगा. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा लेकर नये पदस्थापन कर राज्यकर्मी बनाना भी उसके भविष्य के साथ धोखा है. क्योंकि उन्हें राज्यकर्मी वाले सहायक शिक्षकों की भांति वेतनमान, प्रोन्नति समेत अन्य सभी सुविधा नहीं मिलेगा. वही स्थिति नये बहाल विद्यालय अध्यापकों का भी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संघ मांगों पर आज भी अडिग है. सभी नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त सहायक शिक्षकों की भांति वेतन व सभी सुविधा देकर राज्यकर्मी का दर्जा दें. नियोजित शिक्षकों को 12 वर्ष पर कालबद्ध प्रोन्नति, छठे चरण के नियोजित शिक्षकों को दो वर्ष उपरांत प्रशिक्षित वेतन फिक्सेशन एवं सेवा पुस्तिका का संधारण, विद्यालय अध्यापक का सेवा पुस्तिका संधारण, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की जांच प्रक्रिया के नाम पर बंद शिक्षकों का वेतन भुगतान, शिक्षकों के लंबित वेतन व मासिक वेतन भुगतान, प्रशिक्षण अनुत्तीर्ण शिक्षकों का पूरक परीक्षा का आयोजन समेत विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाय. प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं सचिव लालबहादुर यादव ने कहा कि शिक्षक एकजुट एवं संघ से जुड़े शिक्षकों की हरेक समस्याओं का समाधान करवाने के लिए संकल्पित है. जिला सचिव नीलम कुमारी ने महिला शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा कि संघ से जुड़े एवं निर्भीक रहे. बैठक में जिला कार्यालय सचिव जय कुमार ज्वाला, पूर्व बीआरपी अखिलेश कुमार, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार सिन्हा ने संबोधित किया. मौके पर बबलू ठाकुर, सूरज नारायण मंडल, ओमप्रकाश ओम, परमेश्वरी राम, सुरेंद्र चौपाल, मुकेश कुमार, जुगनू शंभू पासवान, मो साबिर आलम, मो मिननतुल्लाह, मनोज ठाकुर, रमेश पंडित, विकास चंद्र कुमार, बलराम कुमार, रामचंद्र ऋषिदेव, मृत्युंजय कुमार, रमेश कुमार, रमन राम, उदगार सिंह, पूनम कुमारी, रेखा रमन, नूतन कुमारी, रूबी कुमारी, कुमारी शबनम, कुमारी प्रियंका, कुमारी सुष्मिता मौर्य, चंदन कुमार, सत्येंद्र कुमार, राम अवध बिहारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें