15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी को फंसाने के लिए बहनोई ने साला की कर दी हत्या

विरोधी को फंसाने के लिए बहनोई ने साला की कर दी हत्या

प्रतिनिधि, कुमारखंड

श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर भगवती पंचायत में मंगलवार को हत्या के मामले में विरोधी को फंसाने के उद्देश्य से बहनोई ने साला की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे बहनोई को दो कट्टा व एक कारतूस तथा एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी ललन शर्मा व चुन्नीलाल शर्मा के बीच वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद को लेकर ललन शर्मा व पुत्र पवन शर्मा ने चुन्नीलाल शर्मा व सुखी शर्मा को हत्या मामले में फंसाने के उद्देश्य से साजिश के तहत पवन कुमार ने कुमारखंड थाना के बैसाढ़ पंचायत स्थित भैरवपुर वार्ड संख्या दो निवासी साला शशि कुमार को घर बुलाया.

जहां रात करीब आठ बजे घर के पीछे स्थित मचान पर बैठकर बात किया और इसी दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर शशि कुमार के गले में गोली मार दी. गोली लगते ही शशि कुमार मचान से निचे गिर पड़ा. नीचे गिरते ही आंगन में खाना बना रही बहन चीखने चिल्लाने लगी.

इस दौरान ललन शर्मा व पवन शर्मा ने विरोधी चुन्नीलाल शर्मा, सुखी शर्मा आदि द्वारा गोली मारे जाने की बात करते हुए जख्मी शशि को मधेपुरा ले जाने लगा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. शशि की मौत के बाद पवन ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान ललन शर्मा व पवन शर्मा द्वारा लगाये गये आरोप के आधार पर चुन्नीलाल शर्मा समेत चार लोगों को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ की गयी.

इसी बीच शशि की बहन ने हत्या की जानकारी पिता अर्जुन शर्मा को दी. मंगलवार को मृतक के पिता अर्जुन शर्मा ने समधी व दामाद के खिलाफ आवेदन देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया. अर्जुन शर्मा के आवेदन के आलोक में जब थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर पवन कुमार को हत्या में उपयोग किये गये कट्टा व खोखा के साथ एक अन्य कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गयी. घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली के साथ एक अतिरिक्त कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेजने की कार्रवाई की जा रही है. टेक्निकल व एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें