बरहट. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के संवाद कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रुबेन कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा योजनाओं का लाभ योग्य लोगों को दिलाने की बात कही. उन्होंने मलयपुर पंचायत में मनरेगा योजना से आहर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा की आहर को छोड़ उसके आसपास भवन निर्माण के लिए कहीं कोई जगह है तो चिह्नित करें. बैठक में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से लोगों को मिलने वाली लाभ के बारे में प्रतिनिधियों को जानकारी दिया तथा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. पाडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार ने कहा की पंचायत में पेयजल की समस्या बनी हुई है. जिसके निराकरण के लिए पीएचडी विभाग के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है .उन्होंने दोषी करने पर कार्रवाई की मांग की. कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने राजस्व कर्मी मुकेश कुमार वर्णवाल पर आरोप लगाते हुए कहा की लगान रसीद या जमीन संबंधित कोई भी कामकाज को लेकर पंचायत के लोग उनके पास जाता हैं तो मोटी रकम की मांग की जाती है, जो लोग पैसा उन्हें नहीं देता है उसे डांट फटकार कर भगा दिया जाता है. अंचलाधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही. पाड़ो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला ने बंद पड़े नवसृजित मध्य विद्यालय दरीसराय को चालू कराने की मांग की. इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा, नल जल, सड़क, पुल पुलिया को लेकर कई मुद्दे उठाए और विभाग के संबंधित अधिकारियों जवाब दिया और प्रोसीडिंग में लिया गया है. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की लाभ पहुंचाने के उद्देश्य सरकार बरहट प्रखंड के पाडो, लखैय, डाढ़ा, कटौना पंचायतों में उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव पारित किया है.जिसके लिए भोजहा,बिशनपुर, ललमटिया ,डाढ़ा, कटौना,सुदामापुर ,टेंगहरा ,लखैय में भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. हालांकि बैठक में कई जनप्रतिनिधि व विभाग के पदाधिकारी नहीं दिखे. बैठक में उप प्रमुख विजय ठाकुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, अंचलाधिकारी मंयक अग्रवाल ,पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है