रांची. झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक पेरिस ओलिंपिक में भाग लेंगे. वे भारतीय एथलेटिक्स टीम के लीडर सह डेलिगेट के रूप में पेरिस जायेंगे. भारतीय दल में कुल 29 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें से कई पदक के दावेदार हैं. डॉ मधुकांत इससे पहले 2008 में बीजिंग ओलिंपिक, 2012 में लंदन ओलिंपिक, 2016 में रियो ओलिंपिक और 2021 में तोक्यो ओलिंपिक भारतीय एथलेटिक्स टीम के साथ भाग ले चुके हैं. 2021 में आयोजित तोक्यो ओलिंपिक के दौरान वे दल के मैनेजर के रूप में गये थे. जहां भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता था. डॉ पाठक को झारखंड ओलिंपिक संघ के प्रेसिडेंट आरके आनंद, शेखर बोस, हरभजन सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, सीडी सिंह, एसके पांडे, चंचल भट़्टाचार्य, शिवेंद्र दूबे सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है