22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं : डीएओ

जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी कमेटी की बैठक संपन्न

आरा.

समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी राज कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में खरीफ फसलों के अच्छादन के दौरान किसानों को उर्वरक की पड़ने वाली जरूरत को पूरा करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में विभिन्न फसलों के आच्छादन की स्थिति में अब तक एक लाख 20 हजार 339.50 हेक्टेयर भूमि के विरुद्ध 47 हजार 607.6 हेक्टेयर भूमि में रोपनी की गयी है. जिले में धान एक लाख 8 हजार 60.09 हेक्टेयर भूमि में धान के फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध अब तक 40 हजार 846 हेक्टेयर भूमि में धान की फसल लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि खरीफ मौसम में जुलाई माह तक जिले को उर्वरक की आवश्यकता एवं खपत 38 हजार एमटी की है, जिसके विरुद्ध अब तक 24686.49 एमटी प्राप्त हुई है. इसी प्रकार से डीएपी 9 हजार एमटी के विरुद्ध 5481.558 एमटी प्राप्त हुई है. आठ हजार एमटी के विरुद्ध 5559 एमटी प्राप्त हुई है. एमओपी उर्वरक 800 एमटी के विरुद्ध 89.28 एमटी प्राप्त हुई है. एसएसटी उर्वरक 2800 एमटी के विरुद्ध 2096 एमटी प्राप्त हुई है. इस प्रकार से जिले में फिलहाल उर्वरक की कोई कमी नहीं है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर छापेमारी अभियान चलायेंगे. साथ ही उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच करने एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए छापेमारी दल का गठन करने का भी निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में जिला कृषि कार्यालय द्वारा जांच दल का गठन कर दिया गया है. बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 44 दुकानों पर औचक छापेमारी की गयी है. जिनमें से तीन दुकानों में अनियमितता पायी गयी है. इसको लेकर एक दुकान को निलंबित किया गया है. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि ऐसे में मामलों पर शतत निगरानी रखी जाये, ताकि उर्वरक की कालाबाजारी की समस्या उपन्न नहीं हो. इस बैठक में बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, एमएलसी राधा चरण साह, आरा विधायक के प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, संदेश विधायक के प्रतिनिधि बरुण कुमार सिंह तथा जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न साहू और इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें