औरंगाबाद शहर. प्रसिद्ध गजनाधाम में 18 अगस्त को तुलसी जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान पंचदेव धाम चपरा द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया जायेगा. समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच रामचरित मानस आधारित क्विज व भजन प्रतियोगिता होगी. उक्त निर्णय गजना धाम न्यास समिति की बैठक में लिया गया. बैठक मंदिर परिसर में मंहत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि पहले की भांति इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम 18 अगस्त को गजना धाम में तुलसी जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा. इसमें रामचरित मानस वर्तमान में भी प्रासंगिक विषय पर संगोष्ठि का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वक्ता के रूप में बिहार व झारखंड के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा. इसके बाद पंचदेव धाम चपरा द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन कर्ता पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह होंगे. इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें धर्मपरायण लोगों, रामचरित मानस आधारित क्विज व भजन में प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों और उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रमाणपत्र और रामायण देकर सम्मानित और पुरस्कृत किया जायेगा. गौरतलब है कि स्कूली छात्र छात्राओं के बीच रामचरित मानस आधारित क्विज व भजन प्रतियोगिता मुख्य कार्यक्रम के पहले ही स्कूल स्तर पर और गजना में करा लिया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए भृगुनाथ सिंह को संयोजक तथा अरुण कुमार सिंह व विंध्याचल सिंह को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में अनिल कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, न्यास समिति सदस्य भृगुनाथ सिंह, कर्मदेव राम, अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी, धनंजय कुमार सिंह, विंध्याचल सिंह, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विनोद ठाकुर, ई अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है