25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की पहल पर सोंधो अंधारीगाछी में खुलीं दुकानें

गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोंधो अंधारीगाछी हाट पर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक सिद्धार्थ पटेल के अलावा कई जनप्रतिनिधि, बीडीओ उदय कुमार व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित थे.

गोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोंधो अंधारीगाछी हाट पर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक सिद्धार्थ पटेल के अलावा कई जनप्रतिनिधि, बीडीओ उदय कुमार व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक के बाद विधायक व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों से आपसी भाईचारा व शांति बनाने की अपील की. साथ ही पिछले एक पखवारे से बंद दुकानों और बाजार को खुलवाया. मालूम हो कि एक पखवारा पूर्व झंडा हटाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में कई लोग जख्मी हो गये थे. घटना की सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे थे. प्रशासन ने एहतियातन सोंधो मुबारकपुर गांव, सोंधो कहरटोली, सोंधो गोपालीचौक, रामवृक्ष चौक, जवार चौक, सोंधो गोला, हरिहरचौक, पोझा चौक सहित दर्जनों जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी थी. वरीय पदाधिकारी पुलिस के साथ लगातार कर रहे थे. विवादित जगहों के साथ-साथ करीब दो किलोमीटर के रेंज में लगने वाले हाट बाजारों की दुकान भी बंद करा दी गयी थी, उस वक्त से बाजार में सन्नाटा छाया हुआ था. मंगलवार को विधायक की मौजूदगी में हुई बैठक में दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी. साथ बाजार की दुकानों को खुलवाया गया.

मौके पर प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय, जिला पार्षद रुबी कुमारी, मुखिया मो हासीम, विकास कुमार, पूर्व मुखिया अवधेश्वर सिंह, अमन कुमार मेहता, त्रिविक्रम कुमार, भगवान सिंह, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें