25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुआरमुंडा-हाथीबाड़ी मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने की कार सवार की हत्या

सात से आठ बदमाशों ने धारदार हथियारों के साथ किया हमला

प्रतिनिधि, राउरकेला

राउरकेला-हातीबाड़ी मार्ग पर 45 वर्षीय बसंत बड़ाइक की हत्या राउरकेला से हातीबाड़ी लौटने के दौरान कर दी गयी. बड़ाइक अपनी कार से लौट रहे थे और उनके साथ चालक भी था. कुआरमुंडा-हातीबाड़ी मार्ग पर अचानक सात से आठ हथियारबंद लोग पहुंच गये. जिन्हें देखकर कार का चालक मौके से भाग निकला. वहीं बदमाशों ने बसंत को कार से निकालने के बाद उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद शव को सड़क किनारे कल्वर्ट के नीचे फेंककर बदमाश मौके से फरार हो गये. वहीं चालक ने वारदात की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस को परिजनों ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद एसडीपीओ सुशांत दास साइंटिफिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. बसंत बड़ाइक व्यवसायी हैं. किस व्यवसाय से जुड़े हैं और किन कारणों से हत्या हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है.

जुए अड्डे पर पुलिस की छापेमारी के दौरान 9 गिरफ्तार, 12 लाख रुपये जब्त

भुवनेश्वर. जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सोमवार को भुवनेश्वर के केसूरा इलाके में छापेमारी के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया और 12 लाख रुपये से अधिक जब्त किये. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विशेष दस्ता और बडगदा पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने केशुरा चक के पास एक कल्याण मंडप में जुआ अड्डे पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की. कल्याण मंडप में अवैध गतिविधि के बारे में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपये से अधिक की रकम और अन्य सामग्री भी जब्त की. सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ मलेशियाई मुद्रा नोट भी बरामद किये गये हैं. इसके अलावा तीन कारें और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गये हैं. कथित तौर पर आरोपी व्यक्ति जाजपुर, बालासोर, केंद्रपाड़ा और कटक के हैं। यह पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है कि क्या इस रैकेट में अन्य लोग भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें