12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhupendra Narayan Mandal University में पीएचडी परिणामों पर छात्रों का अनशन: प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप

Bhupendra Narayan Mandal University में पीएचडी परिणाम में धांधली को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू.

Bhupendra Narayan Mandal University परिसर में पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर मंगलवार से छात्र-छात्राओं ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अनशनकारियों में शामिल राजू कुमार, प्रियंका कुमारी, राजनंदन व गुलशन कुमार ने एक स्वर में कहा कि पूर्व में भी पुनर्मूल्यांकन को लेकर आवेदन दिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमलोगों के आवेदन को नजर अंदाज करके चेहरे देखकर व पैसा लेकर लगभग 98 में से 56 छात्रों को पास कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. वहीं छात्र युवा शक्ति ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों को समर्थन दिया.

Bhupendra Narayan Mandal University: नाराज़ छात्र छात्राएं

छात्र जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू व छात्र जाप के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा परिणाम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को फैल किया गया है, जो छात्र-छात्राओं का दुर्भाग्य है. छात्र युवा शक्ति नेता पिंटू यादव, शुभम कुमार राज व रामप्रवेश यादव ने कहा कि कोसी जैसे पिछड़े इलाके में ज्यादातर छात्र-छात्राएं पिछड़े व गरीब समाज से आते हैं. इसलिए बीएनएमयू प्रशासन इनके भविष्य को रौंदने का काम करती है. मौके पर छात्र युवा शक्ति नेता सामंत यादव, मो सलाम, राजाजी, आनंद शंकर, मो इरफान, मो सद्दाम, सुशील कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार, रंजीत रॉकी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें