31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Police Stations in Bihar: अब क्षेत्र में अपराध पर होगा नियंत्रण, नये थाने में 45 गांवों को किया शामिल

New Police Stations in Bihar: पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर तथा पीपुल्स फ्रेंडली बनाने को लेकर मंगलवार को मोहनपुर में नया थाना का शुभारंभ किया गया.

New Police Stations in Bihar: लक्ष्मीपुर. पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर तथा पीपुल्स फ्रेंडली बनाने को लेकर मंगलवार को मोहनपुर में नया थाना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक दामोदर रावत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन तथा अन्य लोगों ने नये थाना का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद 2014 में राज्य में की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए राज्य में कई थानों का सृजन किया गया. जिसमें लक्ष्मीपुर प्रखंड में मोहनपुर तथा सबलपुर में नये थाने खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी. क्षेत्र के लोगों की भी मांग थी, जो आज पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि नया थाना के बनने से इस इलाके में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगेगा. साथ ही इलाके के लोगों को न्याय के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. जिन पंचायतों को इस थाने के अधीन रखा गया है उस पंचायत से थाने की दूरी महज तीन से चार किलोमीटर ही होगी. पहले लोगों को 12 से 15 किलोमीटर जाना पड़ता था. मोहनपुर थाना के अधीन ककनचौर, मोहनपुर तथा काला पंचायत को रखा गया है. जल्द ही सबलपुर थाना का भी शुभारंभ हो जायेगा. सबलपुर थाना भवन का कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है कार्य अंतिम स्टेज में है. भवन पूरा होते ही वहां भी थाना का शुभारंभ कर दिया जायेगा. जिससे दिग्घी, खिलार, पिडरौन आदि पंचायतों के लोगों को सहूलियत होगी. वही इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मोहनपुर थाना के अधीन ककनचौर, मोहनपुर तथा काला पंचायत के कुल 45 गांव को शामिल किया गया है. जिसमें सबसे अधिक मोहनपुर पंचायत के 25 गांव, ककनचौर के 11 गांव तथा काला के 9 गांव शामिल है. जिसकी आबादी 40 हजार के करीब है. यह 40 हजार आबादी इस थाने से सीधे लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी गांव के लोगों का चरित्र प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आदि का पुलिस वेरिफिकेशन, सभी प्रकार की घटनाओं की प्राथमिकी इसी थाने के द्वारा किया जायेगा. अब इन पंचायत के लोगों को लक्ष्मीपुर थाना नहीं जाना पड़ेगा.

New Police Stations in Bihar:चार करोड़ की लागत से थाने का किया गया निर्माण

मोहनपुर थाना कोहबरवा-झाझा-धमना मुख्य मार्ग से सटे मोहनपुर पंचायत अंतर्गत लरुंबा मौजा में स्थापित किया गया है. इसके निर्माण में कुल चार करोड़ की राशि खर्च की गई. यह थाना सभी सुविधाओं से लैस है. लक्ष्मीपुर थाना बड़ा होने की वजह से इस इलाके में अपराध पर नियंत्रण रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने वित्तीय वर्ष 2014 में केबिनेट की हुई बैठक में पहल कर लक्ष्मीपुर प्रखंड में दो नए थाने बनवाने की स्वीकृति दिलवायी. उस वक्त सरकार द्वारा नए थाने बनवाने के लिए राशि आवंटित नहीं किए जाने से भवन का निर्माण अधर में लटका हुआ था. करीब आठ साल अधर में लटके रहने के बाद सरकार के केबिनेट ने नए थाने के निर्माण की स्वीकृति की समीक्षा की गई. उसके बाद विभाग को निर्माण कार्य के लिए राशि आवंटित किया गया. उसके बाद भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर पूरा किया गया

New Police Stations in Bihar: आपराधिक घटनाओं पर होगा नियंत्रण

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से इन पंचायतों की दूरी अधिक रहने से इन इलाकों में एक दशक पूर्व नक्सलियों की समानांतर सरकार चलती थी. उसी दौरान नक्सलियों ने मोहनपुर मोड़ पर बने ओ पी थाना को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग लगा कर ध्वस्त कर दिया था. जब नक्सली का इस इलाके में पैठ समाप्त हुआ तो अपराधियों का बोलबाला शुरू हो गया. आये दिन हत्या अपहरण लूट की घटनाएं होनी लगी. लक्ष्मीपुर थाना दूर रहने की वजह से जबतक पुलिस पहुंचती तबतक अपराधी घटना को अंजाम दे कर आराम से चले जाते. पहले कोहबरवा झाझा धमना मार्ग काफी जर्जर हालत में थे. स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत के प्रयास से इस मार्ग को नए सिरे से बना कर टू लेन किया गया. मार्ग बन जाने से झारखंड से भागलपुर मुंगेर जाने के यह मार्ग मुख्य मार्ग के रूप में तब्दील हो गया. जिससे इस मार्ग से बड़े तथा छोटे वाहनों का आना जाना बड़ गया. वाहन के आवागमन से आए दिन इस मार्ग में लूट की घटनाओं में इजाफा हो गया था. अब नए थाने का शुभारंभ हो जाने से सभी प्रकार की आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण होगा. अपराधी भी कुछ करने के पहले सोचेंगे. मोहनपुर थाना में थानाध्यक्ष के रुप में पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को जिम्मेवारी दी गई है. इसके अलावे पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, कविता कुमारी, वाल्मीकि प्रसाद यादव, विकाश चंद्र, मीनू कुमारी, तथा अनुपमा कुमारी को यहां पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें