21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेली प्रखंड का मनाया गया 31वां स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा

समेली. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को 31वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधिवत उद्घाटन एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, बरारी विधायक विजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश यादव, प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी, उपप्रमुख कंचन देवी, बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ प्रियरंजन कुमार, बीपीआरओ हाशिम, पूर्व प्रमुख मणिकांत यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि रोशन मंडल, मुखिया राजेश कुमार, राजीव कुमार मंडल, मनीष ठाकुर, राजकुमार भारती, अनिता देवी, रंजन देवी, पंचायत समिति सदस्य धनेश्वर मंडल, बबीता देवी, निमीषा झा, नीतू कुमारी, रेणु देवी, विलास हरि, सरपंच मनोज पटेल, सांसद प्रतिनिधि सुनील यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर पौधरोपण किया. कार्यक्रम में कटिहार डीडीसी अमित कुमार ने भी शिरकत किया. मंच संचालन शिक्षक मुकेश कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य कला नाट्य कला का प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने समेली के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर व महान विभूतियों के बारे में बखान किया. विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा, उपस्थित अतिथियों द्वारा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिले व प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों व कला प्रस्तुति में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. जबकि कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों को शाॅल, बूके मोमेंटो व पौधा भेंट किया. इस दौरान उपस्थित अतिथि वक्ताओं ने जनसमूह को संबोधित किया. समेली के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर व महान विभूतियों के बारे में बखान किया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि सहित फलका, कुरसेला, बरारी बीडीओ, पोठिया, कुरसेलस थाना प्रभारी, स्वास्थ्य कर्मी, अंचल कर्मी, समाजसेवी, जीविका दीदी सहित विभिन्न दलों के नेता व क्षेत्रीय ग्रामीण शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें