उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में शिक्षा विभाग के द्वारा बीते दिनों प्रबंधन समिति के चुनाव हुआ. इसमें अनियमिता का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीण ने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सरिया से किया है. दिए आवेदन में बताया गया है कि पर्यवेक्षक के द्वारा प्रबंधन समिति चुनाव से जुड़े नियमों को स्पष्ट तरीके से नहीं बताया गया. उपस्थित लोगों को धोखे में रखकर यह चयन किया गया. साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष ने चयन में मनमानी बरतते हुए अपने लोगों का चयन कर पुनः अध्यक्ष के रूप में चुने गए जो विभागीय नियम के खिलाफ आता है. इसकी जांच कर पुनः विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन का मांग किया अभिवावक और ग्रामीण द्वारा किया गया है. वहीं इसकी प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी आदि को भी दिया है. आवेदन में सुखदेव नायक, बिनोद साव, टिंकू साव, नंदलाल साव, अर्जुन साव, गोखुल पासवान, कौशल्या देवी, मुन्नी देवी, काजल देवी, मनोज रवानी, सीताराम यादव समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है