22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bird Flu : क्या बर्ड फ्लू से हो सकता है मनुष्य जाति को खतरा?

Bird Flu : अमेरिका के टेक्सास शहर की एक गौशाला में मार्च 2024 में एक गाय बर्ड फ्लू से संक्रमित पाई गई और इसके बाद उस संक्रमित गाय से उनकी सेवा करने वाला एक व्यक्ति भी इस संक्रमण का शिकार हो गया.

Bird Flu : बर्ड फ्लू जो एवियन इन्फ्लूएंजा के नाम से भी जाना जाता है पक्षियों में होने वाला एक संक्रमण है लेकिन जून 2024 में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल से लेकर झारखंड सहित भारत के चार राज्यों में इससे मनुष्य में होने वाले संक्रमण के केसेज पाए गए हैं. H5N1 जो बर्ड फ्लू का कॉजिंग एजेंट है, अभी तक भारत में कई मनुष्यों को संक्रमित कर चुका है. जिस सूची में बंगाल का एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार यह बर्ड फ्लू वायरस का दूसरा मानव संक्रमण है और इसका पहला केस दर्ज हुआ था 2019 में. हालांकि इससे संक्रमित होने वाला बच्चा इलाज से ठीक हो चुका है. लेकिन क्या बर्ड फ्लू आने वाले समय में मनुष्यों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है? चलिए जानते हैं.

Bird Flu : स्तनधारी जीव में बर्ड फ्लू का संक्रमण

दरअसल अमेरिका के टेक्सास शहर की एक गौशाला में मार्च 2024 में एक गाय बर्ड फ्लू से संक्रमित पाई गई और इसके बाद उस संक्रमित गाय से उनकी सेवा करने वाला एक व्यक्ति भी इस संक्रमण का शिकार हो गया. इतना ही नहीं इसके बाद अमेरिका के ही एक मिशीगन शहर की गौशाला में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली. गायों से संक्रमित होने वाले सभी श्रमिकों में H5N1 वायरस का संक्रमण पाया गया. इस घटना के बाद यह पता चला कि यह संक्रमण किसी स्तनधारी जानवर पर भी अपना प्रभाव डाल सकता है और यह जानवरों से मनुष्य में भी संक्रमित हो सकता है. इस घटना के बाद सभी श्रमिक ठीक हो गए लेकिन बर्ड फ्लू का वायरस अमेरिका के कई गौशालाओं में फैल चुका है.

Bird Flu : क्यों फैल रहा है पोल्ट्री फार्म और डेयरी फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा का खतरा?

डॉ एरिन सोरेल, जो अमेरिका की जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर है, वह बताती है की बर्ड फ्लू से मनुष्य को ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन जो लोग पोल्ट्री फार्म और डेयरी फार्म में काम करते हैं उन्हें इससे खतरा हो सकता है. उनकी एक और टिप्पणी के अनुसार जो व्यक्ति गाय का दूध निकालने का काम करते हैं, उनकी आंख में वह दूध पड़ने से उन्हें इस संक्रमण का खतरा हो सकता है. यह संक्रमण के मुख्य लक्षण है आंखों का लाल पड़ जाना जो कंजेक्टिवाइटिस के लक्षणों से भी मिलता है, और खांसी, जुकाम भी इसके लक्षणों में शामिल है. इस बात का पता तब लगा जब कुछ जागरूक जानवरों के डॉक्टरों ने गायों का परीक्षण किया और पता लगाया कि वह बर्ड फ्लू से संक्रमित हैं. हालांकि, गायें इस वायरस के संपर्क में कैसी आईं यह अभी नहीं पता लगाया जा पाया है.

Bird Flu : मनुष्य में यह कैसे फैल सकता है

डेरी फार्म में इस तरह की बीमारी फैलना काफी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि कुछ डेरी फार्म से संक्रमित गायों का दूध बिना पॉश्चराइज किए भी बेचा जाता है, जिसके परिणाम स्वरुप उस दूध का इस्तेमाल करने वाले लोगों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल सकता है. अभी तक यह संक्रमण कई अमेरिकी राज्यों के गौशाला को प्रभावित कर चुका है. लगभग 40 लोगों में संक्रमण फैल चुका है, और 500 लोगों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. हालांकि यह तादाद बहुत ज्यादा बड़ी नहीं है. लेकिन डॉक्टर एरिन के अनुसार, जिन लोगों को यह संक्रमण हुआ है उनकी प्रॉपर जांच एवं इलाज जरूरी है. क्योंकि यह वायरस म्यूटेशन के बाद और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं, इसीलिए इसकी रोकथाम के लिए उपयुक्त कदम उठाना अति आवश्यक है. इससे बचाव के लिए अगर आप बाहर से दूध खरीदते हैं तो उसे बिना उबाले इस्तेमाल न करें और बर्ड फ्लू के के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें