11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel News: इजराइल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह के सेना प्रमुख को मार गिराने का दावा

Hezbollah Senior Military Commander Killed: इजराइल ने शनिवार को गोलान हाइट्स के फुटबॉल मैदान पर हुए हमले का बदला ले लिया है. इजराइल पर हुए इस हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिएम्मेदार माना जा रहा था. इजरायली सेना ने मंगलवार की शाम बेरूत के एक हवाई हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख कमांडर को मार गिराने का दावा किया है.

Hezbollah Senior Military Commander Killed: इजरायली सेना ने मंगलवार शाम को दक्षिण बेरूत के एक बिल्डिंग पर हमला किया. हमले के कुछ देर बाद ही इजरायली सेना ने यह ऐलान किया है कि हिज्बुल्लाह आतंकवादी समूह का प्रमुख कमांडर फउद शुकर को हमने मार गिराया है. माना जा रहा है कि इजराइल के गोलन हाइट्स पर रॉकेट हमले के पीछे हिजबुल्लाह ही जिम्मेदार था. लेबनान के इस आतंकी संगठन ने इजराइल के गोलान हाइट्स पर शनिवार को एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट से हमला किया था. इस हमले में इजरायल के 12 बच्चों समेत कई महिलाओं की मौत हो गई थी. इसका बदला लेने के लिए इजरायली सेना ने कल शाम बेरूत पर हवाई हमले किए, जिसमें हिजबुल्लाह के प्रमुख फउद शुकर को मार गिराने का दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें Hamas chief killed: ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया

कौन है फउद शुकर

लेबनान के नाबातिया में जन्मे फउद शुकर ने हिजबुल्लाह के स्थापना के वक्त से ही इस संगठन में प्रमुख भुमिका निभाई है. कमांडर होने के नाते शुकर ने कई सैन्य अभियानों का नेतृत्व भी किया था. 2006 के लेबनान–इजरायल युद्ध में भी इसने प्रमुख भूमिका निभाई थी, जहां हिजबुल्लाह ने इजरायल का जमकर विरोध किया था. माना जा रहा है कि शुकर टेररिस्ट ग्रुप का सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी प्रमुख हसन नसरुल्लाह का दाहिना हाथ माना जाता था. अमेरिका ने शुकर को 1983 के बैरक बमबारी के लिए भी जिम्मेदार माना था.

इजराइल ने लिया बदला

इजराइल के अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल की सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का बदला लिया है. यह हमला कई दिनों की गहन चिंतन और प्रयास करने के बाद किया गया है. इसका उद्देश्य शनिवार को गोलान हाइटस् के फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले का जवाब देना था. इस हमले में इजरायल के 12 बच्चों की मौत हो गई थी. हालांकी हिजबुल्लाह के शुकर की मौत की पुष्टि अभी तक नहीं की है लेकिन इजरायली सेना का कहना है कि उसने उसे मार गिराया है.

अपनी योजनाओं को जारी रखेगा हिजबुल्लाह

खबरों की मानें तो लेबनान के वरिष्ठ सुरक्षा सूत्र ने कहा है कि मंगलवार की शाम 7:40 पर इजरायल ने हमला किया. यहां कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनने को मिले. आसमान धुएं से भर उठा. शुकर की मौत से हिजबुल्लाह को बहुत बड़ा झटका लगा है. शुकर हिजबुल्लाह का सबसे अनुभवी और मुख्य कमांडर माना जाता था. उसकी मौत से हिजबुल्लाह के सैन्य रणनीतियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है. हालांकि हिजबुल्लाह ने कसम खाई है कि वह अपनी योजनाओं को जारी रखेगा और उसी मजबूती से आगे बढ़ेगा.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें