दानापुर. रूपसपुर पुलिस ने चेन स्नैचिंग गैंग के सरगना समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए चेन स्नैचिंग की 10 घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गयी सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त चोरी की दो बाइक, दो मोबाइल बरामद किया है. एएसपी दीक्षा ने मंगलवार को रूपसपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि 29 जुलाई को अर्पणा बैंक कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से चेन छीन ली. सूचना पर पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया. गिरफ्तार मो अरशद उर्फ अरशद डी उर्फ सद्दाब जामा मस्जिद बिरला कॉलोनी फुलवारीशरीफ निवासी है. बरामद बाइक चोरी की पायी गयी है. अरशद के पास से सोने की चेन बरामद की गयी है. अरशद की निशानदेही पर फरार रोहित कुमार उर्फ छोटू नौसा फुलवारीशरीफ निवासी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है और एक बाइक बरामद की गयी है. अरशद व रोहित की निशानदेही पर चेन खरीदने वाले ज्वेलर्स दुकानदार सूरज कुमार सबजपुरा फुलवारीशरीफ निवासी को गिरफ्तार किया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो अरशद पर रूपसपुर, हवाईअड्डे, खगौल व फुलवारीशरीफ, शास्त्री नगर समेत राजधानी के विभिन्न थाना में करीब 28 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
बाढ़ में ट्रेन से यात्री की सोने की चेन छीन कर भाग गया बदमाश
बाढ़. दानापुर मंडल रेल बाढ़ और मोकामा स्टेशन के बीच शहरी हॉल्ट पर पटना क्यूल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री की सोने की चेन उचक्के छीन कर भाग गये. पीड़ित रेल यात्री राजेश कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक में कार्यरत है. उन्होंने बताया कि 28 जुलाई की संध्या जब वह ट्रेन में सफर कर रहे थे तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. क्यूल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत रेल थाने से की है. ट्रेन जब शहरी हॉल्ट से खुली तो पास में खड़े एक युवक ने उनके गले पर झपट्टा मार कर चेन लेकर भाग निकला. वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के उमानाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान एक महिला की चैन छीन लिये. इसका सीसीटीवी फुटेज आया सामने. बाढ़ थाना क्षेत्र के महमदपुर की एक महिला काजल कुमारी बाबा उमानाथ मंदिर में सोमवार को जल चढ़ाने के लिए आयी. महिला काजल कुमारी स्नान कर जल चढ़ाने के लिए लाइन में लगी, तभी 24 ग्राम की चेन व एक सोने का लॉकेट गले से काटकर बदमाश महिला फरार हो गयी. इस बाबत बाढ़ थाने में अज्ञात महिला चोर के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है