27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 103 कट्टा व 362 कारतूस किया बरामद

पुलिस ने 103 कट्टा व 362 कारतूस किया बरामद

प्रतिनिधि, खगड़िया अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. यही कारण है कि जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है. बीते सात माह में जिले की पुलिस एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है, जबकि जनवरी से 29 जून 24 तक पुलिस द्वारा 103 कट्टा तथा 362 कारतूस बरामद किया है. एसपी ने बताया कि जनवरी में चार कट्टा व 21 कारतूस, फरवरी में आठ कट्टा व 39 कारतूस, मार्च में 15 कट्टा, एक मिनीगन फैक्ट्री तथा 49 कारतूस बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि अप्रैल में 25 कट्टा व 74 कारतूस, मई में 12 कट्टा व 60 कारतूस, जून में 12 कट्टा व 33 कारतूस, जुलाई में अब तक 27 कट्टा व 86 कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि हथियार कारोबार में शामिल गिरोह के सदस्यों का नाम सामने आ गया है. अभी और छापेमारी की जायेगी. जल्द ही हथियार तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई होगी. मालूम हो कि बीते सात माह में पहली बार मंगलवार को 20 कट्टा 79 कारतूस, 3.4 किलो गांजा, 10 लीटर देसी शराब एक किराना दुकान से बरामद किया गया है. डीआईयू टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कट्टा निर्माण करने वाले बदमाशों पर होगी कार्रवाई एसपी ने बताया कि देशी कट्टा निर्माण करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही निर्माण कार्य में लगे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि बेलदौर के चक्रमनियां गांव में किराना दुकान की आड़ में हथियार का कारोबार करने वाले दंपती से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर दंपती पप्पू पटेल व चंचल देवी द्वारा कारोबार में शामिल लोगों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चक्रमनियां निवासी पप्पू पटेल हथियार तस्करी मामले में रिटेलर का काम करता है. इसीलिए पप्पू पटेल के दुकान से 20 कट्टा व 79 कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मुंगेर के मथार दियारा में हथियार सप्लाई का होल सेल होता है,जबकि मुंगेर के टीकारामपुर में कट्टा का निर्माण किया जाता है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां निवासी राज बब्बर को तीन कट्टा व पांच कारतूस के साथ एसटीएफ पटना व स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था. राज बब्बर के निशानी पर डीआईयू की टीम ने बेलदौर के चक्रमनियां गांव स्थित किराना दुकान में छापेमारी की है. जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें