शंभुगंज.थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधी मझगांय गांव निवासी अंकित कुमार शर्मा के पास से आठ खोखा, दो जिंदा कारतूस व लुटी गयी एक मोबाइल एवं कुशाहा गांव के अपराधी प्रिंस कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार मझगांय गांव के वाहन चालक से दो दिन पूर्व ही धान लोड करके बिक्री करने अब्जुगंज जा रहे पिकअप वाहन चालक जितेंद्र कुमार को नया मोड़ कुशाहा के पास हथियार के बल पर रोककर मोबाइल और 800 रुपया नकद छीन लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. वहीं उसी दिन जलानी सड़क से बसबिट्टा सड़क पर एक टोटो को रोकवाकर लूटपाट किया था. घटना के बाद पीड़ित चालक ने थाना में मझगांव के अंकित शर्मा, पिता गौरी शर्मा और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने मझगांव गांव में छापेमारी किया तो आरोपी अंकित कुमार शर्मा, पिता गौरी शर्मा के जेब से दो जिंदा कारतूस, आठ फायर किया गया खोखा और लुटी गई मोबाइल बरामद कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी अंकित के निशानदेही पर फिर दूसरे अपराधी कुशाहा गांव के प्रिंस कुमार को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने गिरोह के कई सदस्यों का नाम पुलिस के समक्ष उगला है, जो कि अपराध की घटनाओं को अंजाम देता था. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी अंतर जिला गिरोह का अपराधी है. इस गिरोह में दर्जन भर से ज्यादा अपराधी है. जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पर पूर्व से कोई अपराधी रिकॉर्ड नहीं है. गिरफ्तार दोनों अपराधी को बांका जेल भेज दिया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है