12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी को जा रहे पशु बरामद, पुलिस पर पथराव, दो तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बघमारा पुल के समीप बिना नम्बर के मालवाहक पिकअप पर पांच मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बघमारा पुल के समीप बिना नम्बर के मालवाहक पिकअप पर पांच मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि चार तस्कर फरार बताये जा रहे हैं. गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा राज्य के पलवल जिला उतावर 278 थाना क्षेत्र के मोहरिया मोहल्ला के इशाक के पुत्र मो. फारूख और मो. शौकत के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस का बताना है कि सूचना मिली थी कि शराब तस्कर की खेप आ रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पूसा की ओर से दरभंगा ले जाने की सूचना पर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद हो गयी. इसी दौरान थाना के समीप चेकपोस्ट पर जांच के दौरान मालवाहक पिकअप का चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी को लेकर दरभंगा की ओर भागने लगा. संदिग्धता को भांपते हुए पुलिस पदाधिकारी ने पीछा किया, तो पशु तस्कर पुलिस गाड़ी पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इसके कारण पुलिस वाहन आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया. मशक्कत के बाद पुलिस ने तस्कराें के वाहन को रुकने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान आधा दर्जन तस्करों में से चार अंधेरे का फायदा उठाते हुए मालवाहक से फरार हो गये. पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में पाया कि गाड़ी पर लोड पांच गायों में से एक मृत थी. इसे पुलिस के द्वारा प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में पोस्टमार्टम कराने की जानकारी दी गई है. मालवाहक के साथ दोनों तस्कर व पशु को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. अपर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि जब्त पशुओं की मेडिकल जांच करायी जा रही है. इसके बाद गौशाला भेजा जायेगा. प्राथमिक की दर्ज करते हुए गिरफ्तार किये गये तस्करों से पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें