16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग से पूर्व नियोजित शिक्षकों का बीआरसी से गायब हुआ मूल प्रमाणपत्र

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का बीआरसी से प्रवेश पत्र गायब बताया जा रहा है. इससे उन शिक्षकों की नींद उड़ गयी है.

विद्यापतिनगर : सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों का बीआरसी से प्रवेश पत्र गायब बताया जा रहा है. इससे उन शिक्षकों की नींद उड़ गयी है. इन शिक्षकों को एक अगस्त से होने वाली विभागीय काउंसलिंग में शामिल होना है. इसके बाद उन्हें नियोजित शिक्षक से नियमित शिक्षक का दर्जा प्राप्त हो जायेगा. बीआरसी से कुल सोलह नियोजित शिक्षक का मूल प्रमाणपत्र गायब होने की जानकारी दी गयी है. ऐसे में शिक्षक बीआरसी की विभागीय कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग भी सकते में है. गायब प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति जारी करने की विभागीय कवायद भी तेज कर दी गई है. बताते चलें कि शिक्षा विभाग के द्वारा गत पांच महीने पहले फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा संपन्न हुई थी. सफल शिक्षकों का मार्च में वेरिफिकेशन के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय के निर्देश पर प्रवेश पत्र को बीआरसी में जमा लिया गया था. बताते चलें कि विभागीय सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए उनका प्रवेश पत्र जिला से बीआरसी में जमा कराया गया था. एक अगस्त से नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग है. जहां इसके पश्चात नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षक की श्रेणी प्राप्त होगी. काउंसेलिंग में शिक्षकों को मूल प्रवेश पत्र के साथ शामिल होने का आदेश है. यह प्रवेश पत्र उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र में उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को प्रवेश पत्र तो मिल गया. लेकिन, शिक्षा विभाग के इस आदेश के काफी इंतजार के बाद भी अब तक 16 शिक्षकों का प्रवेश पत्र उन्हें सौंपा नहीं गया है. जब मामले की छानबीन हुई तो यह जानकारी मिली कि शिक्षकों का एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा है. इसके बाद जहां शिक्षकों में चिंता व्याप्त हो गयी. वहीं प्रखंड शिक्षा कार्यालय के कर्मी भी चिंतित हो उठे. बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने फरवरी 2024 में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा में सफल हुए नियोजित शिक्षकों का मार्च माह में वेरिफिकेशन के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के कार्यालय में सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र बीआरसी के लिपिकों के माध्यम से जमा लिया गया था. एक अगस्त से सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों के लिए जिले में काउंसलिंग होना है. नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग के दौरान अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र भी लाना आवश्यक कहा गया है. इन शिक्षकों का गायब हैं प्रवेश पत्र

• राजेश कुमार शर्मा – प्रावि हरिजन टोल कांचा

• गीता कुमारी -उमावि कांचा

• मीनाक्षी कुमारी- उमावि कांचा

• नेहा कुमारी- प्रावि मलकलीपुर वार्ड 3

• अमृता प्रियदर्शिनी- प्रावि मलकलीपुर वार्ड 3

• पवन कुमार – प्रावि बंगराहा

• शोभा कुमारी- उमावि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• सुधीर कुमार- प्रावि बढ़ौना टांडा

• इला कुमारी-प्रावि बढ़ौना टांडा

• सरिता कुमारी- प्रावि बढ़ौना टांडा

• रामनाथ दास- उमवि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• अनिल कुमार- उमवि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• रामचंद्र दास-उमवि मऊ धनेशपुर

• गौतम कुमार- प्रावि मल्लाह टोल रहीमपुर प्यारे

• अनिल कुमार- उमावि सोठगामा

सत्यापित प्रति के साथ काउंसलिंग मे होंगे शामिल

पूरे प्रकरण पर प्रभारी बीईओ डा मधुकर प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी प्रवेश पत्र जिला से बीआरसी में जमा कराया गया था. जिसे शिक्षकों को काउंसेलिंग पर उपलब्ध कराया गया है. बताया कुछ बीआरसी से मिसिंग है. ऐसे में द्वितीय प्रति को सत्यापित कर काउंसेलिंग के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें