कोलकाता. ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार 14 साल की किशोरी व 17 साल के उसके प्रेमी को बड़ों की श्रेणी में मानकर उनके खिलाफ मामला शुरू किया जाये. कोलकाता पुलिस अदालत में यह आवेदन करेगी.
पुलिस का कहना है कि किशोरी का किशोर से प्रेम करना उसकी मां को पसंद नहीं था. आरोप है कि इस कारण किशोरी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की गला घोंट कर हत्या कर दी. दोनों ने जिस शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों नाबालिग होते हुए भी बालिग से ज्यादा शातिर तरीके से इस अपराध को अंजाम दिये हैं. इसे देखते हुए दोनों को बड़ों की तरह ट्रीट किया जाये, ताकि उन्हें कड़ी सजा मिल सके. अदालत में पुलिस की तरफ से यह आवेदन किया जायेगा.किशोरी के पिता की भूमिका भी संदेह के घेरे में : पुलिस का कहना है कि इस घटना में किशोरी के पिता की भी भूमिका रहस्यमय है. उसकी कई हरकतों के कारण वह भी सवालों के घेरे में हैं. घटना के बाद वह डॉक्टर के पास पत्नी के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र लेने क्यों गये थे. उन्होंने डॉक्टर से झूठ क्यों कहा था कि उनकी पत्नी के सीने में दर्द था, जिस कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है. इस कारण मृत्यु प्रमाण पत्र दें. जांच अधिकारी बताते हैं कि इस मामले में जिस डॉक्टर में महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया था, उससे पूछताछ कर उनका बयान लेने के बाद किशोरी के पिता से भी पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना में उनकी भूमिका से जुड़े सबूत मिले, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है घटना
गौरतलब है कि ठाकुरपुकुर इलाके में 14 वर्षीय किशोरी ने अपने 17 वर्षीय किशोर प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की गला घोंट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद डॉक्टर से सामान्य मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर मां का अंतिम संस्कार कर दिया. पिता को जुबान खोलने पर उन्हें भी दुनिया से हटा देने दी धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ा था. फिलहाल दोनों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के निर्देश पर होम भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है