घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहें हावड़ा नगर निगम के कर्मचारी
संवाददाता, हावड़ा
डेंगू पर नियंत्रण को लेकर हावड़ा नगर निगम सतर्क हो गया है. जानकारी के अनुसार, अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी गयी है. ये कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बता रहे हैं. साथ ही घर के अंदर और छत पर पानी का जमाव नहीं होने देने की हिदायत दे रहे हैं. साथ ही डेंगू को रोकने के लिए निगम की ओर से प्रत्येक वार्ड के नालों में गप्पी मछली छोड़ने का फैसला लिया गया है. ये मछलियां शहर के सभी नालों में छोड़ी जायेंगी.
इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने कहा कि डेंगू को रोकना निश्चित तौर पर एक चुनौती है. निगम की पूरी कोशिश है कि डेंगू का प्रकोप शहर में न फैले. लेकिन इसके लिए लोगों को भी सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को सचेत करने के बावजूद वे नियमों को नहीं मानते हैं. डेंगू को रोकने के लिए लोगों को भी आगे आना होगा, तभी डेंगू को रोक पाना संभव होगा. मालूम रहे कि पिछले वर्ष शहरी अंचल में डेंगू से एक मासूम सहित आठ लोगों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है