कोलकाता. डिजिटल अरेस्ट करने का डर दिखाकर एक शख्स से 45 लाख रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम दीपांकर मोहंती और अद्वैत साव बताये गये हैं. पुलिस के मुताबिक पीड़ितों ने गत अप्रैल में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी कि सीबीआइ और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर शातिर साइबर ठगों ने उसे फोन किया. फोन करने वाले ने बताया कि उनका नाम ड्रग्स तस्करी में जुड़ा है. उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जायेगा. इसके बाद डर से आरोपी ने फोन करनेवाले द्वारा कहे अकाउंट में मामले से बचने के लिए किस्तों में 45 लाख रुपये दे दिया. इसके बावजूद आरोपियों ने उससे और अधिक रकम की मांग की. इसके बाद परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच कर ओडिशा से दीपांकर मोहंती और अद्वैत साव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को अदालत ने 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है